अंडरआर्म्स वैक्सिंग के बाद क्या लगाना चाहिए | Underarms Wax Ke Baad Kya Lagana Chahiye|Boldsky

2024-05-01 506

Underarm Waxing Tips in Hindi: अंडरआर्म्स में अनचाहे बाल हटाने के ल‍िए वैक्‍स‍िंग की मदद ली जाती है। वैक्‍स‍िंग करने से भले ही अनचाहे बाल हट जाते हैं लेक‍िन यह प्रक्र‍िया त्‍वचा के ल‍िए अच्‍छी नहीं मानी जाती। वैक्‍स‍िंग के कारण त्‍वचा पर रैशेज, दर्द, सूजन, दाने, रेडनेस आद‍ि लक्षण नजर आ सकते हैं। ज‍िन लोगों की त्‍वचा सेंस‍िट‍िव होती है, उन्‍हें वैक्‍स‍िंग के दौरान व‍िशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। त्‍वचा में रोमछि‍द्र होते हैं। हमारे शरीर के बाल इन रोमछिद्रों की जड़ में होते हैं। वैक्‍स‍िंग के दौरान, इन्‍हें खींचकर बाहर न‍िकाला जाता है। इस कारण से कई बार त्‍वचा में सूजन और दर्द जैसे लक्षण कुछ द‍िनों तक बने रह सकते हैं। वैक्‍स‍िंग के बाद, आपको भी अंडरआर्म्स में रैशेज और जलन जैसे लक्षण महसूस होते हैं, तो च‍िंता न करें। 5 नैचुरल उपायों के जर‍िए, त्‍वचा को संक्रमण से बचाया जा सकता है। इन तरीकों को आगे व‍िस्‍तार से जानेंगे।

Underarm Waxing Tips in Hindi: The help of waxing is taken to remove unwanted hair in underarms. Even though waxing removes unwanted hair, this process is not considered good for the skin. Due to waxing, symptoms like rashes, pain, swelling, pimples, redness etc. can be seen on the skin. People who have sensitive skin are advised to take special care during waxing. There are pores in the skin. The hair of our body is at the root of these pores. During waxing, these are pulled out. For this reason, sometimes symptoms like swelling and pain in the skin may persist for a few days. If after waxing, you also feel symptoms like rashes and burning sensation in the underarms, then do not worry. Through 5 natural measures, the skin can be protected from infection. We will learn these methods in detail further.

#underarmswaxingkebaadkyalaganachahiye #underarmswaxingkebadkyalaganachahiye #underarmswaxkebadkyalaganachahiye
~PR.111~ED.118~